जयपुर, विद्याधर नगर सेक्टर 4 में माननीय विधायक नरपत सिंह राजवी एवम् महापौर श्रीमती सौम्या गुर्जर के प्रयास से परशुराम पार्क में बोरिंग खुद वाया गया इसका विधिवत उद्घाटन वार्ड पार्षद 24 श्रीमती रूप कंवर के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ। इस बोरिंग के चालु होने से पार्क में सैकड़ों पेड़ों को पानी दिया जा सकेगा तथा घास भी हरी भरी रह सकेगी इस पार्क में घूमने वाले लोगों को शुद्ध हवा मिल सकेगी तथा आसपास का पर्यावरण स्वच्छ एवं शुद्ध रह सकेगा इस अवसर पर पार्षद एवं हरिओम चौहान का माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया इस कार्यक्रम में एन एल मेहरवाल, हरिकिशन सहरियां , रामतीरथअग्रवाल , रवि शंकर शर्मा, मूल चंद बुनकर , सीएम शर्मा, डॉक्टर सुरेश अग्रवाल , अशोक माहेश्वरी, श्रीमती कमलेश एवम् एनपी झा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए अंत में सभी का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया गया