जयपुर,,मोहम्मद रहिस मानव ने बताया कि विश्व में भारत को नई ऊंचाइयों तक ले जाने वाले विश्व के सर्वश्रेष्ठ नेता माननीय नरेन्द्र मोदी जी के 72 वे जन्म दिवस के मौके पर भारतीय जनता पार्टी आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र सूरजपोल मण्डल वार्ड 86 मे पार्षद प्रत्याशी रहीस मानव के निवास पर कार्यकर्ताओं ने केक काटकर और मुंह मीठा कर बड़ी धूमधाम से जन्मदिन मनाया वार्ड 86 के अध्यक्ष अब्दुल रशीद अंसारी ने बताया कि इस आयोजन के मुख्य अतिथि आशीष मेहता सूरजपोल मण्डल के प्रमुख कार्यकर्ताओ ने शिरकत कि साथ ही APL क्रिकेट टूर्नामेंट का पोस्टर विमोचन भी किया गया इस आयोजन मे बाबू सिंह कल्लू मामा ओमप्रकाश हरजानी रोहित साखला वहीद खान अब्दुल सलीम अता मोहम्मद फुरकान पठान सलीम खान इस्लामुद्दीन अब्बासी शाहनवाज़ खान साबिर अहमद फैसल खान नईमुद्दीन राशिद फौजदार शादाब मानव मोईन मानव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे