जयपुर,,आमेर थाना इलाके में रुपयों के लेन-देन को लेकर परिवार पर हमला होने का मामला सामने आया है रविवार को करीब एक दर्जन बदमाशों ने लाठी-डंडों से हमला करके महिला समेत परिवार के अन्य लोगों को घायल कर दिया पीड़ित परिवार के लोग आमेर थाने पर पहुंचे, जहां पर बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है घटना आमेर थाना इलाके के सराय बावड़ी इलाके की बताई जा रही है हमला करने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए पीड़ित महिला लक्ष्मी ने मामला दर्ज करवाया है मामले की जांच एएसआई राज सिंह को सौंपी गई है पीड़ित महिला लक्ष्मी देवी ने थाने में मामला दर्ज करवाया जिसमें बताया कि वह अपने पिता जी के श्राद्ध में अपने पीहर सराय बावड़ी आई थी श्राद्ध कार्यक्रम के बाद रविवार सुबह अपनी मां के साथ मामाजी के बीमार लड़के की तबीयत पूछने के लिए गई थी इस दौरान रास्ते में सूरज नाम का व्यक्ति मिला, जिसे पीड़ित महिला की मां ने उधार रुपए दे रखे थे पीड़ित महिला की मां ने अपने उधार दिए हुए 1.25 लाख रुपए मांगे सूरज ने पैसे देने की बात पर टालमटोल करना शुरू कर दिया इतने में सूरज के घर से दो अन्य महिलाएं बाहर आई, जिन्होंने गाली गलौज करना शुरू कर दिए जिसके बाद सूरज सैनी के घर से लाठी-डंडे लेकर मौके पर आ गए रुपए मांगने की बात को लेकर आरोपियों ने लक्ष्मी देवी और उसकी मां ग्यारसी देवी पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पीड़ित महिला का आरोप है कि मारपीट करके कपड़े भी फाड़ दिए और जमीन पर गिरा दिया। पीड़ित महिलाएं चीख-पुकार करने लगी तो लक्ष्मी देवी का भाई सुरेश और परिवार के अन्य लोग बीच बचाव करने के लिए पहुंचे। बीच-बचाव करने पहुंचे परिवार के लोगों के साथ भी बदमाशों ने मारपीट कर दी। लक्ष्मी देवी और उसके परिवार के लोगों के भी चोटें आई हैं दूसरे पक्ष ने भी कराया मामला दर्ज पीड़ित महिला के मुताबिक कई दिन से रुपयों के लेन-देन की बात को लेकर विवाद चल रहा था और धमकियां दी जा रही थी 17 सितंबर को भी पुलिस कंट्रोल रूम पर इस संबंध में शिकायत की गई। थी आए दिन धमकी देकर जान से मारने की कोशिश की जा रही है वहीं पीड़ित महिला लक्ष्मी देवी की रिपोर्ट पर थाने में मामला दर्ज होने के बाद दूसरे पक्ष ने भी पीड़ित पक्ष के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दी है आमेर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है