जयपुर,हेरिटेज नगर निगम आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र वार्ड 81के हालात बहुत ही ख़राब है भाजपा वार्ड 81 अध्यक्ष मो शाकिर ने बताया की काजी के नले से लेकर माता का मण्ड तक कई दिनों से सिवरेज लाइन जाम हो रही है सिवरेज लाइन जाम होने से रोड़ पर सिवरेज का गंदा पानी बेह रहा है सिवरेज के चेम्बर जाम होने की शिकायत पार्षद को करते है तो पार्षद पिता सलीम कहते है की नाव से आओ जाओ लोगों को आने जाने बहुत ही परेशानी हो रही है सिवरेज की लाइन कई दिनों से जाम हो रही है रोड़ पर सिवरेज का गंदा पानी बेह रहा है वही से स्कूलों के बच्चों को भी सिवरेज के गंदे पानी से स्कूल जाना पड़ता है मो शाकिर ने बताया की इस समस्याओं की शिकायत विधायक रफीक खान को अवगत करवाया फिर भी विधायक के कान मे ज़ुं तक नहीं रेंग रही बड़े ही अफ़सोस के साथ बताना पड़ रहा है की आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रफीक खान कांग्रेस के है और पार्षद असमा खान भी कांग्रेस की है हेरिटेज नगर निगम बोर्ड एवं मेयर भी कांग्रेस की है पर फिर भी इतनी बड़ी समस्या इस वार्ड की हालात बद से बत्तर हो रही है क्या नगर निगम के अधिकारी पार्षद की सुनते नहीं है आज कई दिन हो गए मगर कोई सुनने वाला नहीं है इस वार्ड की समस्या का समाधान करने वाला कोई नहीं है