निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 250 लोगों ने लिया परामर्श 35 लोगों को किया चश्मों का वितरण, 24 का होगा ऑपरेशन

 

 

स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)

 

 

 

छारसा धाम में संत ऋषिकेशद्वाराचार्य छबिलेशरण के सानिध्य में हुआ शिविर

 

मनोहरपुर,, छारसा ग्राम के संत किशनदास जोहड़े स्थित छारसा धाम में रविवार को संत ऋषिकेशद्वाराचार्य छबिलेशरण (छितरदास)  के सानिध्य में   निदान सेवा संस्थान के तत्वावधान में जयपुर केलगिरी आई हॉस्पिटल व जिला अंधता  नियंत्रण सोसायटी संस्था के सहयोग से निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित हुआ संत छबिलेशरण ने  बताया कि आसपास सहित दूर दराज के लोगो ने निःशुल्क नेत्र चिकित्सा कैम्प जोहड़ा धाम पहुँचकर परामर्श लिया। वही अपनी आंखों की जांच करवाई।इस दौरान जयपुर केलगिरी आई हॉस्पिटल के चिकित्सकों की टीम ने 250 लोगो को विभिन्न उपकरणों की सहायता से गहनता से जांच की। इस दौरान करीब  26 मरीजों को ऑपरेशन के लिए  चयन किया गया जहाँ जयपुर स्थित हॉस्पिटल में  शल्य चिकित्सा होगी। वही 35 लोगों को आंखों के लिए चश्मे वितरण किए गए इस दौरान डॉक्टर ने बताया कि कई लोगों के पास कोविड-19 की जांच नहीं होने से उनकी जांच करवाने की बात कही गई व उनको परामर्श दिया गया शिविर में आए हुए डॉक्टरों व समाजसेवकों को शॉल ओढ़ाकर व माला पहनाकर सम्मानित किया गया आगंतुक चिकित्सकों एवं आने वाले भक्तगणों व परामर्श लेने वालों को प्रसादी वितरित की गई वही आगंतुक श्रद्धालुओं ने भी संत छबिलेशरण  का सम्मान किया।इस मौके पर सरपंच राधेश्याम वशिष्ठ सहित सैकडों लोग मौजूद रहे

About Mohammad naim

Check Also

सर्दी की दस्तक : सुबह-शाम ठंड, दिन में धूप, पारे में उतार-चढ़ाव

              सर्दी-बुखार के साथ बढ़े खांसी के मरीज लोगों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES