महिलाओं सहित कुल 3अभियुक्त गिरफ्तार व्यापारी से 55.000 रूपये नगद व 1.90,000 रूपये का वसूला चैंक व्यापारी को वीडियो व ऑडियो बना कर वायरल करने की दी जा रही थी धमकी

 

 

सरिता सोनी ( क्राइम रिपोर्टर)

 

 

जयपुर,,बगरू श्रीमती वन्दिता राणा ( आईपीएस) पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) ने बताया कि व्यापारी को ब्लैकमेल कर 8 लाख रूपये की मांग करने वाली 2 पुलिस थाना बगरू पर दिनांक 16,09.2022 को परिवादी ओमप्रकाश प्रधान पुत्र प्रभुनारायण जाति बागड़ा ब्राह्मण उम्र 39 साल निवासी गढ़ के सामने बागड़ो का मोहल्ला बगरू थाना बगरू जिला जयपुर पश्चिम ने जरिये टेलिफोन सूचना दी कि मुझे हसीना ने ब्लैकमेल कर फोन कर रूपयो की अवैध मांग कर रही है तथा मुझे रामपुरा उँति गांव में बुला रही है उक्त इतला की तस्दीक व कार्यवाही हेतु श्री राम सिह अति. पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम ) के निर्देशन में, देवे्द्र सिंह सहायक पुलिस आयुक्त बगरू जयपुर पश्चिम के पर्यवेक्षण में व विक्रम सिंह चारण पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना बगरू के नेतृत्व में पुलिस थाना बगरू जयपुर पश्चिम पर श्री जालम सिंह नानगराम, रामेश्वर , मुकेश, श्रीमती बीना महिला की टीम गठित की गई। टीम द्वारा थाने से रवाना होत-गं स्टे”पहुची जहां पर परिवादी मौजूद मिला परिवादी ओमप्रकाश प्रधान ने 1/2 ई की कि मेरी जुगल बाजार बगरू में कपडो की दुकान है मेरी दुकान पर सपे कपड़े लेने के लिए आती थी जिससे मेरी उनसे जान पहचान हो गई ओर मेरे मोबाईल नम्बर ले लिये इसके बाद हसीना ने अपने मोबाईल नम्बर से मेरे को बार बार कॉल कर रोमांशभरी बाते कर अपने प्रेम जाल में फसाने लगी ओर हमारे दोनो के मध्य हुई बातचीत का ऑडियो रिकॉर्डिंग बना लिया इसके बाद हसीना ने दिनांक 11.09.2022 को मेरे को घर पर बुला कर मुझे कमरे में ले जाकर मेरे साथ हसीना, सपना, रामचन्द्र जाट ने मारपीट की तथा जुते, चप्पल की माला बना कर मेरे गले में डाल कर मेरा विडियो बना लिया विडियो व ऑडियो को फैसबुक, इन्टाग्राम, वाटसअप पर वायरल करने की धमकी देकर मेरे से 8 लाख रूपये की मांग की। मेरे पास इतने रूपये नही होने के कारण में हसीना, सपना व रामचन्द्र से समय लेता रहा आज मेरे से रूपये लेने के लिए वह तीनो मुझे गांव रामपुरा उँंति पर बुला रहे है मै मेरी इज्जत बचाने व डर के कारण मै उनको 55,000 रूपये नगद  व 1,90,000 रूपये का एक चैक देने जा रहा हूँ। जिस पर परिवादी को हिदायत कर रामपुरा उँति बगरू रवाना किया गया परिवादी द्वारा हसीना बेगम, सपना बेगम व रामचन्द्र को रूपये व चैक देकर आने के बाद टीम द्वारा मौके पर ही उक्त अभियुक्तगणो के कब्जे से 55,000 रूपये नगद, 1,90,000 रूपये का चैक व एक मोबाईल बरामद किया जाकर तीनो अभियुक्तगणो को गिरफ्तार किया गया। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना बगरू जयपुर पर प्रकरण संख्या 452 /22 धारा 380,389, 120बी भादस में दर्ज किया गया है अभियुक्तगणो से पूछताछ की जा रही है गिरफ्तार अभियुक्तगणः-1. श्रीमती हसीना बेगम पत्नी श्री राजु खां जाति मदारी मुसलमान उम्र 40 साल निवासी भोपा मोड ग्राम रामपुूरा उँति पुलिस थाना बगरु जिला जयपूर भोपा मोड ग्राम रामपुरा उँति पुलिस थाना बगरु जिला जयपुर 2. श्रीमती सपना बेगम पत्नी साबीर खान जाति मदारी मुसलमान उम्र 25 साल निवासी पुलिस थाना बगरु जिला जयपुर 3. रामचन्द्र पुत्र  गोपाल लाल जाति जाट उम्र 27 साल निवासी माल की ढाणी रामपुरा

About Mohammad naim

Check Also

शादी का झांसा देकर आरोपी हिस्ट्रीशीटर ने उसके साथ देहशोषण किया

          जयपुर,,भट्टाबस्ती थाने में एक हिस्ट्रीशीटर के युवती से रेप करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES