मोबाईल चोरी की वारदात करने का 01 आरोपी गिरफतार अभियिक्त द्वारा चुराये गये मोबाईल बरामद

 

 

सरिता सोनी ( क्राइम रिपोर्टर)

 

 

जयपुर,,पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर परिस देशमुख ने बताया कि जयपुर शहर मे बढती चोरी लूट व मोबाईल छिनने की वारदातो को मध्य नजर रखते हुये धर्मन्द्र सागर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर द्वेतीय एवं महेन्द्र कुमार गुप्ता सहायक पुलिस आयुक्त शात्त्री नगर जयपुर उत्तर के नि्देशानुसार थाना भट्टाबस्ती पर थानाधिकारी  हुकम सिंह के नेतृत्व में थाना दिनांक 20-06-2022 को परिवादी  सुरेश कुमार पुत्र रामशरण शर्मा जाति ब्राह्मण उम्र 61 साल निवासी -75 मेजर शैतान सिंह कालोनी शास्त्री नगर भट्टाबस्ती जयपुर ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट पेश की कि कल रात मेरे घर मे चोरी हो गयी है चोर मेरे मकान मे घुसरकर बेसमेंट मे रखे  मोबाइल (samsung a505)चांदी के दो सिक्के,व 7,000 से 8,000रुपये उठा ले गया है जिस समय यह घटना घटी तब हमारा बेटा बेसमेंट मे सो रहा था समान की आवाज आने से जब वह नींद से उटा तब तक चोर मोबाइल चांदी के सिक्के और नकद की चोरी करके भाग च्का था और अन्य किमती सामान जौसे लेपटाप ओर पर्स जमीन पर गिरे हुए थे। चोरी की इस वारदात से हजारो का नुकसान हुआ है एव चोरी हो च्के मोबाईल मे वहुत जरुरी डेटा होने के कारण हमारे कई आनलाईन जानकारी लीक हो जाने का डर है आपसे निवदेन है कि आप मेरे चोरी की इस रिपोर्ट को दर्ज करे व जल्द से जल्द चोर को पकड कर हमारा चोरी हो गया सामान वापस दिलवाए आदि रिपोर्ट पर प्रकरण 227/2022 धारा 457,380 भा.द.स. दरज्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया उक्त घटना पर  राकेश कुमार हैड, सुरेन्द्र , पवन कुमार, मनोज कुमार, साईबर सैल जयप्र उतर की टीम का गठन किया गया गठीत टीम द्वारा घटना स्थल के सीसीटीवी फुटैज चैक कर व आसुचना संकलन, मुखबीर खास मामुर कर आरोपी अंकित कुमार बाटोलिया  काल्राम उम्र 20 साल जाति खटीक निवासी मकान न 441 बीड सरकारी जेडीए के पिछे कज्लीबस्ती थाना विधाधर नगर जयपुर उत्तर की तलाश कर मुकदमा हाजा मे तफ्तीश की जाकर गिरफ्तार किया गया तथा प्रकरण मे चोरी किया गया मोबाईल बरामद कर आरोपी को न्यायालय मे पेश किया गया प्रकरण मे अनुंसधान जारी है

 

About Mohammad naim

Check Also

शादी का झांसा देकर आरोपी हिस्ट्रीशीटर ने उसके साथ देहशोषण किया

          जयपुर,,भट्टाबस्ती थाने में एक हिस्ट्रीशीटर के युवती से रेप करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES