विकास समितियों में सचिव पद पदेन पुजारी सदस्य हो,

 

 

सरिता सोनी (क्राइम रिपोर्टर)

 

 

जयपुर, राजस्थान राज्य विप्र कल्याण बोर्ड राजस्थान सरकार के अध्यक्ष महेश शर्मा से रवि शंकर शर्मा महामंत्री राजस्थान ब्राहमण महासभा विद्याधर नगर ने राजस्थान में विकास समितियों के माध्यम से मंदिर व्यवस्था की देखरेख की जा रही है ऐसे मंदिरों में आए दिन मंदिर पुजारियों को अथवा उनके परिवार को परेशान कर रहे हैं जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण मुरलीपुरा क्षेत्र में मंदिर पुजारी कांड हाल ही की एक घटना का उदाहरण है। आप इस प्रकार की विकास समितियों  को पाबंद करने के लिए एक विशेष आदेश निकलवाए जिसमें विकास समितियों के पदों में  एक पद मंदिर का पुजारी सदस्यता ,सदस्य सचिव होना आवश्यक हो ताकि इस प्रकार की घटना की पुनरावृति राजस्थान में कहीं भी ना हो। पूर्व में जो घटना घटित हुई थी उस समय भी आपने राजस्थान ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों सुभाष पारासर, एसके शर्मा, जयदेव शर्मा, रवि शंकर शर्मा के साथ एसएमएस में इसका जिक्र किया गया था समितियों में एक पद मंदिर पुजारी को सदस्य सचिव का होना आवश्यक हो आपसे इस ओर विशेष ध्यान देकर पुजारियों को संरक्षण देने की राजस्थान  ब्राह्मण महासभा आपसे मांग करता है

About Mohammad naim

Check Also

राजस्थान के इस एयरपोर्ट से सउदी अरब के लिए उड़ान भरेंगे हजयात्री, जल्द खुलेगी लॉटरी

          जयपुर,, राजस्थान से हज की यात्रा पर जाने वालों की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES