पूर्व राजस्थान डीजीपी विजय कृष्ण थानवी का निधन, सीके बिरला अस्पताल में ली अंतिम सांस, कल होगा दाह संस्कार

 

 

 

जयपुर,, राजस्थान के पूर्व डीजीपी विजय कृष्ण थानवी का शनिवार दोपहर निधन हो गया 87 वर्षीय श्री थानवी ने आज सी के बिरला अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली। वे अपने पीछे एक भरा पूरा परिवार छोड़ कर गये है मौजूदा एवं रिटायर्ड आईपीएस एसोसिएशन ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है श्री थानवी 1959 बैच के आईपीएस अधिकारी थे जिनका जन्म साल 1935 में बीकानेर जिले में हुआ प्रारंभिक शिक्षा बीकानेर से प्राप्त कर इन्होंने जोधपुर से एमए. दर्शनशास्त्र में गोल्ड मेडल प्राप्त किया राजस्थान सिविल सेवा परीक्षा में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया तत्पश्चात वर्ष 1959 में आईपीएस अधिकारी के रूप में चुने गये श्री थानवी अपने सेवा भाव एवं मधुर स्वभाव के कारण पुलिस बल के साथ आमजन में भी काफी लोकप्रिय रहे हैं राजस्थान डीजीपी के रूप में उन्होंने साल 1992 को अपनी सेवाएं दी। उससे पहले श्री थानवी अपने कार्यकाल के दौरान कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं वे जिला बूंदी, नागौर,अलवर, श्रीगंगानगर, अजमेर, उदयपुर में एसपी

 

About Mohammad naim

Check Also

गलता तीर्थ के जनाना कुंड में 45 वर्षीय एक व्यक्ति की डूबने से मौत

          जयपुर. गलता तीर्थ के जनाना कुंड में 45 वर्षीय एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES