स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)
मनोहरपुर,,कस्बे स्थित शिव काॅलोनी स्थित शिव मंदिर के पास वाली गली में वार्ड संख्या 37 में कई दिनों से पानी की किल्लत बनी हुई है। इसके चलते ग्रामीणों ने शनिवार को जलदाय विभाग के खिलाफ आक्रोश जताते हुए खाली बर्तन रखकर विरोध प्रदर्शन किया। इस संबंध में उन्होने जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता को एक पत्र भी लिखा है। जिसमें अवगत कराया है कि हमें पिछलें करीब एक साल से पेयजल की किल्लत है।हमारी समस्या का समाधान करने की दिशा में ठोस कदम उठाने की कृपा करें