नही मिला बकाया वेतन ,रविवार से भूख हड़ताल पर रहेंगे धरनार्थी

 

 

 

स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)

 

 

मनोहरपुर टोल पर दूसरे दिन भी जारी रहा धरना

 

मनोहरपुर,,कस्बे के टोल प्लाजा पर पूर्व में कार्यरत कार्मिकों की और से  4 माह3 दिन  का बकाया भुगतान आश्वासन मिलने के बाद भी नहीं मिला। इससे गुस्साएं कार्मिकों ने शुक्रवार सुबह टोल प्लाजा पर धरना शुरू किया था। जो बकाया वेतन का भुगतान नही होने की दशा में दूसरे दिन भी अनवरत रूप से जारी रहा। धरनार्थियों के समूह ने रविवार से भूख हडताल रखने की चेतावनी दी है  वही निःशुल्क कानूनी लडाई लडने के लिए एक एडवोकेट अशोक व्यास ने हामी भरी है जानकारी के अनुसार टोल प्लाजा पर 3 जुन 2022 को पूर्व में कार्यरत कंपनी पीसीपीएल के स्थान पर अन्य कंपनी ने एनएचएआई से प्राप्त अनुबंध के आधार पर टोल संग्रहण का कार्य प्रारंभ कर दिया था अपने अनुबंध के दौरान पीसीपीएल कंपनी  ने टोल संग्रहण का कार्य एक अन्य कंपनी माइक्रोन को सौंप रखा था 3 जुन को पीसीपीएल के साथ ही माइक्रो कंपनी का अनुबंध भी पूरा हो गया। किंतु इसके अधिन कार्यरत कार्मिकों का करीब 4 माह 3 दिन का वेतन बकाया चल रहा था। जिसका भुगतान कंपनी की ओर से नहीं किया गया और टोल पर कार्यरत कार्मिकों को भुगतान दिए बिना ही हटा दिया जिससे नाराज कार्मिकों ने नई कंपनी के कार्य ग्रहण के दौरान भी 3 जुन 2022 को विरोध किया था इसके बाद सोमवार 12 जुलाई को भी सांकेतिक धरना दिया था कार्मिकों ने अब बकाया वेतन लेने की दिशा में कडी मेहनत करते हुए शुक्रवार से पुःन धरना प्रारंभ किया है किंतु दो दिन बितने के बाद भी कार्मिकों को ना तो वेतन मिला है न ही किसी अधिकारी से किसी भी प्रकार का आश्वासन मिला है इसके चलते कार्मिकों की और से नियुक्त दल ने बताया है कि  जब तक भुगतान नहीं होगा तब तक धरना जारी रहेगा। इस दौरान धरनार्थियों को कई संगठनों एवं जनप्रतिनिधियों ने समर्थन दिया एक दल के 5 सदस्य रहेंगे अनशन पर सामाजिक कार्यकर्ता संपूर्णानंद शर्मा ने बताया कि रविवार सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक धरनार्थियों का एक दल अनशन पर रहेगा। जिसमे संपूर्णानंद शर्मा, सूर्यकांत गुर्जर, रोहिताश कसाणा, अशोक व्यास, तौसीफ अहमद अनशन पर रहेंगे। धरने में पूर्व सरपंच अर्जुन मोहनपुरिया, रोहिताश भड़ाना, श्रवण ठुकरान, कृष्ण कुमार सैनी, कृष्ण कुमार गुर्जर, रामवतार गुर्जर, सहित कई लोग मौजूद रहे।

 

About Mohammad naim

Check Also

राजस्थान के इस एयरपोर्ट से सउदी अरब के लिए उड़ान भरेंगे हजयात्री, जल्द खुलेगी लॉटरी

          जयपुर,, राजस्थान से हज की यात्रा पर जाने वालों की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES