अजीतगढ़ मामले में पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

 

 

 

स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)

 

 

 

मनोहरपुर,,ग्राम पंचायत से मनोहरपुर स्थित उप तहसील कार्यालय में शुक्रवार को नायब तहसीलदार को अजीतगढ संघर्ष समिति के बैनर तले एक ज्ञापन सौंपा गया। इस ज्ञापन में अजीतगढ पुलिस इंचार्ज को ससपेंड करने बाबत और पीङिता को न्याय दिलाने  की मांग की गई ज्ञापन में इस मामलें में सात दिन में कार्रवाई नहीं होने पर  पूरे राजस्थान उपखंड कार्यालयों पर अनिश्चित कालीन धरने दिये जाएंगे।व आन्दोलन तेज़ किया जायेगा। साथ ही बाड़मेर वाली अपील भी मुख्यमन्त्री के नाम से दी  गई है बाड़मेर में बलात्कारी अभियुक्त लाल बाबा की गिरफ्तारी एवं पीड़िता को न्याय दिलवाने के लिए आज मनोहरपुर सरपंच सुनीता  प्रजापत ,   प्रजापत  समाज अध्यक्ष नाथूलाल  सर्व समाज मनोहरपुर के बन्धुओ ने नायब तहसीलदार मनोहरपुर को मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान प्रभु लाल प्रजापत, कमलेश बिवाल ,राजेश प्रजापत, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विजेंद्र प्रजापत ,मूलचंद प्रजापत शंकर प्रजापत,  श्यामसुंदर प्रजापत , सरवन प्रजापत , राहुल प्रजापत  , पूजा प्रजापत  , मनोज प्रजापत , कैलाश बेनीवाल विष्णु शर्मा  ममता बेनीवालआदि उपस्थिति रहे

About Mohammad naim

Check Also

रक्तदान शिविर में 161 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

        मनोहरपुर,,नगर में शहीद दिवस के अवसर पर समाजसेवी संगठन  के तत्वावधान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES