भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने नाम बदलकर फेसबुक पर अश्लील फोटो और मैसेज भेजने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया

 

 

आरोपी के खिलाफ सिंधी कैंप में पूर्व में दुष्कर्म का मामला है दर्ज

 

 

जयपुर,,सोशल मीडिया अश्लीलता को परोसने का आसान माध्यम बनता जा रहा है। इस अश्लीलता के दलदल में छोटे से लेकर बड़े सभी फंसते हुए नजर आ रहे है जयपुर भी इससे अछूता नहीं है। भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने नाम बदलकर फेसबुक पर अश्लील फोटो और मैसेज भेजने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे महज 48 घंटों में दबोच लिया जानकारी के मुताबिक 12 सितंबर को भट्टा बस्ती निवासी परिवादी ने थाने में मामला दर्ज करवाया था जिसमें बताया कि फेसबुक पर रौनक शर्मा नाम से व्यक्ति है, जो फेसबुक पर बहुत लोगों को टैग कर उसकी फोटो और भद्दे भद्दे कमेन्ट्स के साथ पोस्ट कर रहा है इसके लिए उसके पास कई फोन आया। इससे उसका समाज में बाहर निकलना दूभर हो चुका है। आरोपी ने अर्धनग्न अवस्था की दूसरी महिला की फोटो जोड़कर पूरे समाज में बदनाम कर रहा हैं इस तरह पकड़ा आरोपी पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए एडिशनल डीसीपी धर्मेन्द्र सागर, एसीपी शास्त्री नगर महेन्द्र गुप्ता और थानाधिकारी हुकुम सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी राहुल शर्मा पुरानी आबादी श्रीगंगागनर का रहने वाला हैं। पुलिस ने बताया कि फेसबुक पर फोटो डालने की वजह से मामला दर्ज होने के बाद क्षेत्र में आक्रोश उत्पन्न हो रहा था। तथा साम्प्रदायिक सदभाव बिगड़ने की संभावना धार्मिक समुदायों के मध्यम वैमनस्यता की भावना बढ़ सकती थी। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया

About Mohammad naim

Check Also

हत्या के मामले में फरार चल रहा दो हजार रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार

        जयपुर,,करधनी थाना पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES