जयपुर,, हैरिटेज नगर निगम मुख्यालय में मंगलवार को पशुओं की लम्पी बीमारी से मुक्ति के लिए यज्ञ हुआ। महापौर मुनेश गुर्जर, उप महापौर असलम फारुखी सहित अन्य पार्षदों ने यज्ञ में आहुतियां दीं। दोपहर 12 बजे यज्ञ सम्पन्न हुआ। महापौर ने कहा कि हिंगोनिया गोशाला में संसाधनों को बढ़ाया है वहां संक्रमित गायों पर स्प्रे करवाया जा रहा है चिकित्सकों की टीम नियमित रूप से जांच भी कर रही है यज्ञ के दौरान पार्षद उम्रदराज, पारस जैन, हनुमान गुर्जर, अंजलि ब्रह्मभट्ट, रोहित चांवरिया, जाहिद निर्वाण सहित अन्य पार्षद मौजूद रहे पुलिस बल रहा तैनात : निगम परिसर के दोनों गेट पर पुलिस बल तैनात रहा मुख्यालय में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति से पूछताछ की जा रही थी कर्मचारियों के आइकार्ड देखने के बाद ही प्रवेश दिया गया दरअसल, सोमवार को यज्ञ के दौरान भाजपा पार्षदों ने जोरदार हंगामा किया था इस वजह से यज्ञ अधूरा रह गया था वायरस की रोकथाम के लिए छिड़काव जयपुर. लम्पी वायरस के प्रभाव को रोकने के लिए ग्रेटर नगर निगम ने मंगलवार को गोशालाओं से लेकर पशु पालन गृह, डेयरियों में दवाइयों का छिड़काव करवाया आयुक्त महेंद्र सोनी ने बताया कि भांकरोटा, मानसरोवर, सांगानेर, सीतापुरा गांव और टोंक रोड पर जाकर निगम की टीमों ने छिड़काव किया डॉ. रश्मि कांकरिया ने बताया कि पानी में दो प्रतिशत सोडियम हाइपोक्लोराइट और कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करवाया जा रहा है