इंडिया पुलिस अवार्ड 2022 जांबाज साहसी जवानों को समर्पित, यह प्रतिष्ठित सम्मान नई दिशा व ऊर्जा का संचार करेगा : आईपीएस पंकज चौधरी

 

 

जयपुर,,,राजस्थान कैडर के वरिष्ठ आईपीएस पंकज चौधरी के नेतृत्व में राजस्थान एसडीआरएफ बटालियन द्वारा बेहतरीन व सराहनीय सेवाओं के लिए सेकंड इंडिया पुलिस अवार्ड 2022 से सम्मानित किया है। 9 जून वर्ष 2021 में पंकज ने एसडीआरएफ राजस्थान  बटालियन में बतौर सेनानायक दायित्व संभाला. उसके बाद 1 वर्ष में एसडीआरएफ राजस्थान ने कई नई ऊंचाइयों को छुआ है. जिसमें एसडीआरएफ के जवानों कर्मचारियों व अधिकारियों ने सेनानायक पंकज चौधरी के नेतृत्व में कई नवाचार किये और राज्य स्तर पर काफी सुर्खियां बटोरी है प्रदेश स्तर पर आपदा के समय आमजन को राहत पहुंचाने के लिए एसडीआरएफ द्वारा किए सराहनीय कार्यों को नेशनल व स्टेट मीडिया, वरिष्ठ नौकरशाह, मुख्यमंत्री, सहित सभी का ध्यान अपने जोखिम भरे जांबाज अंदाज से आकर्षित किया है। इस अवार्ड प्राप्ती के बाद आईपीएस श्री चौधरी ने (इंडिया पुलिस अवार्ड 2022) एसडीआरफ राजस्थान के देवदूत, वह जांबाज, साहसी जवानों को समर्पित करते हुए बताया यह प्रतिष्ठित सम्मान नई दिशा व ऊर्जा का संचार करेगा

About Mohammad naim

Check Also

9 अप्रेल को होंगे ब्राह्मण महासभा के चुनाव, कार्यक्रम जारी 18 वर्ष या अधिक के मतदाता कर सकेंगे मतदान

          मनोहरपुर,,ब्राह्मण महासभा को करीब 18 दिन पश्चात नया अध्यक्ष मिल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES