स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)
मनोहरपुर,,पुराणी सड़क स्थित राजकीय धूलेश्वर आचार्य संस्कृत महाविद्यालय सेमेस्टर परीक्षा जारी है किंतु महाविद्यालय में उगी हुई जंगली घास से आने वाले विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । छात्रसंघ महासचिव रिक्की शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय में बहुत अधिक बेकार छोटी छोटी रुखड़ी व घास खड़ी है। इस हादसे में मच्छरों का डेरा रहता है जो कि वर्तमान में कई प्रकार की मौसमी बीमारियों को दावत दे रहे हैं । छात्रसंघ अध्यक्ष ज्ञान चन्द रावत ने बताया कि हमने महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई करवाने के लिए प्राचार्य सीताराम शर्मा को सूचित किया है उन्होंने महाविद्यालय परिसर ए की सफाई करवाने के लिए दो-तीन दिन मैं कराने का आश्वासन दिया है इसके साथ ही पानी की टँकी की सफाई समय पर करवाने,सभी छात्रों को आवश्यक सूचना समय पर उपलब्ध नही होने जैसी अनेक समस्या से भी प्राचार्य को अवगत कराया है।