हैरिटेज निगम में यज्ञ पर हाइवोल्टेज ड्रामा, कांग्रेस-भाजपा आमने-सामनेहैरिटेज निगम में यज्ञ पर हाइवोल्टेज ड्रामा, कांग्रेस-भाजपा आमने-सामने

जयपुर,, हैरिटेज नगर निगम में लम्पी वायरस से गायों की बचाने के लिए शुरू किया गया यज्ञ सियासत की भेंट चढ़ गया। तीन घंटे तक हाइवोल्टेज ड्रामा चला। मामला इतना बढ़ गया कि मुख्यालय के दोनों प्रवेश द्वार बंद करने पड़े। इसके बाद सांसद रामचण बोहरा सहित अन्य भाजपा नेताओं ने अतिरिक्त आयुक्त अशीष कुमार को ज्ञापन दिया दरअसल, जन समस्याओं को लेकर भाजपा बड़ी चौपड़ पर प्रदर्शन कर रही थी और हैरिटेज निगम की ओर से सवा 11 बजे निगम मुख्यालय में यज्ञ प्रस्तावित था। यज्ञ शुरू हुआ, लेकिन भाजपा और काग्रेंस के पार्षद आमने सामने हो गए इससे गुस्साए पंडित अश्विनी चतुर्वेदी ने भी आवेश में आकर सभी हवन सामाग्री डाल दी और हवन बंद कर दिया। हालांकि, उन्होंने इस व्यवहार पर माफी भी मांगी रहूंगी नंगे पैर महापौर मुनेश गुर्जर ने कहा कि जब तक लम्पी वायरस कम नहीं होता, तब तक वे नंगे पैर रहेंगी भाजपा के विरोध को उन्होंने राजनीतिक बताया कहा:गो माता के नाम पर वोट मांगने वाली भाजपा का चेहरा बेनकाब हो गया है

 

About admin

Check Also

रक्तदान शिविर में 161 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

        मनोहरपुर,,नगर में शहीद दिवस के अवसर पर समाजसेवी संगठन  के तत्वावधान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES