मोहम्मद हनीफ (संवाददाता शाहपुरा)
शाहपुरा -कस्बा स्थित पुलिस थाने के पीछे श्री श्याम मंदिर में शुक्रवार को जन्माष्टमी पर्व पर श्री श्याम बाबा का आकर्षक श्रंगार किया जाएगा श्री श्याम मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष राजेश मंडोवरा ने बताया कि शुक्रवार को जन्माष्टमी पर्व पर श्री श्याम बाबा का कश्मीर की वादियों से लाए हुए फूलों से श्रंगार होगा और बाबा श्याम का भव्य दरबार सजाया जाएगा इस दौरान भजन संध्या का भी आयोजन किया जाएगा बाहर से आए कलाकारों व स्थानीय गायकों द्वारा श्याम बाबा के भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी और श्री श्याम बाबा मंदिर को आकर्षक रोशनी से सजाया जाएगा और रात्रि को फलों, धनिए की पंजीरी, आटे की पंजीरी व चरणामृत श्रद्धालुओं को दिया जाएगा