जयपुर,,राष्ट्रीय संस्था म्युज़िकल सफ़र इंडिया और सन् एंड मून व्यापार मंडल के संयुक्त तत्त्वधान में आज़ादी का अमृत महोत्सब धूमधाम से शहर के प्रतिष्ठित मॉल में मनाया गया, कार्यक्रम में तीस से ज्यादा कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के जयघोष के नारों के साथ झंडारोहण के साथ किया गया, झंडारोहण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त सहायक पुलिस उपायुक्त राजेंद्र त्यागी द्वारा किया गया, इसके पश्चात दीप प्रजवल्लित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ कार्यक्रम संस्था की फ़ाउंडर सपना पाठक के गीत ऐ मालिक तेरे बंदे हम से प्रारंभ हुआ, कार्यक्रम में गायन व नृत्य की प्रस्तुतियां हुई और सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र अंतराष्ट्रिय मंच पर प्रस्तुतियां दे चुके संजय प्रजापत्, व दिव्यांग पप्पू का घूमर रहा, इसके बाद भी कई कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी,कथक नृत्य की प्रस्तुतियों ने सभी का दिल जीता,कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिए म्युज़िकल सफ़र इंडिया के प्रोग्राम हेड विजेंद्र पाठक ने बीच बीच में गेमस एक्विटी करवाई, कार्यक्रम में देशभक्ति के गीत,व नृत्य की प्रस्तुतियां अश्वनी, जुगल, रमिता, रजनीश, सीमा, प्रियांश,विनीत, चंद्रकांता , आर के
लोटा,मनोहरलाल,जीतू, विद्या,मनोज, निहारिका दीपा, काजोल, शीतल ने की, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथियों में लकी कपूर, बसंत जैन, मधु सोनी थे,सभी अतिथियों और कलाकारों का तिरंगा के साथ सम्मान किया गया,मंच संचालन सपना पाठक ने किया। अंत में सन एन मून व्यापार मंडल के पदाधिकारी अश्वनी वाधवा ,मुकेश बागड़ा,नरेंद्र सिंह , कमलेश शर्मा, मुकेश मोदी ने सभी का आभार व्यक्त किया