(मोहम्मद नईम)
जयपुर,, आरी तारी दस्तकार मजदूर कल्याण संस्थान के प्रधान कार्यालय पर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया प्रोग्राम में बुजुर्गों को माला पहनाकर ऐव उनके हाथों से झंडारोहण किया गया संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष आजम खान ने स्वतंत्रता दिवस पर अपनी बात रखी और देश हित में एक संदेश दिया कि पैगाम ए इंसानियत 24 घंटे में एक घंटा देश के जरूरतमंद लोगों के लिए फ्री में सेवा दे फिर चाहे वह सुविधा शिक्षा हो स्वास्थ्य हो नशा मुक्ति हो कानूनी सलाह हो समाज सेवा हो संस्था की तरफ से इन सभी समाज सेवा प्रयास किये जा रहे हैं संस्था के सलाहकार शकील जयपुरी ने मिठाई सभी लोगों में वितरण की कोषाध्यक्ष चंदन लालवानी अपनी तरफ मिठाई की व्यवस्था की मीडिया प्रभारी फिरोज आलम खान ने प्रोग्राम में पधारने पर सभी का धन्यवाद दिया संस्था के सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे