हैदराबाद ले जाने की फिराक में था दो करोड़ के जेवरात, जयपुर पुलिस ने दबोचा..

 

सरिता सोनी (क्राइम रिपोर्टर)

 

जयपुर ब्रह्मपुरी,, थाना इलाके में स्थित एक जवाहरात की गद्दी पर हुई 2 करोड रुपए के डायमंड, नगीना, नीलम, पन्ना के जवाहरात नकबजनी करने के मामले में नार्थ स्पेशल टीम और ब्रह्मपुरी थाना पुलिस को संयुक्त रूप से कामयाबी मिली है डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने बताया कि नकबजनी के आरोपी मोहम्मद वसीम को गिरफ्तार किया गया है पुलिस ने आरोपी से चोरी किया गया 23 किलोग्राम तैयार नगीना, नीलम, पुखराज माणक, पन्ना के जवारात बरामद किए हैं बरामद किए गए माल की कीमत करीब 2 करोड रुपए हैं डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने बताया कि आरोपी अपने साथी के साथ चोरी की वारदात को अंजाम देकर यहां से फरार हो गया और घर में चोरी किए गए माल को छुपा दिया। इसके बाद पुलिस ने करीब 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले और करीब 100 से ज्यादा संदिग्धों से पूछताछ की पूछताछ के दौरान सामने आया कि गद्दी पर काम करने वाले पूर्व कर्मचारियों की मिलीभगत से आरोपी वसीम ने रेकी कर चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया था। रेकी करने के लिए इसमें अपने एक साथी को इस्तेमाल किया और फिर योजना बनाकर जवारात की गद्दी में प्रवेश किया। सीसीटीवी कैमरे गद्दी पर लगे हुए थे। आरोपी ने उन्हे ऊपर कर दिया और कटर मशीन से ताले काटकर तैयार माल को चुराकर फरार हो गया लाखों का कर्ज चुकाने के लिए की नकबजनी..
पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी वसीम पर लाखों रुपए का कर्जा हो गया था। आरोपी पहले अपने कई बिजनेस कर चुका था, लेकिन सभी बिजनेस बंद हो गए थे। इसके चलते आरोपी पर लाखों रुपए का कर्जा हुआ। इस कर्ज को चुकाने के लिए आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया हैदराबाद जाने से पहले ही पुलिस ने दबोचा आरोपी चोरी के माल को हैदराबाद ले जाने की फिराक में था। इसके लिए आरोपी ने फ्लाइट की टिकट भी करा लिए थे। लेकिन उससे पहले ही नॉर्थ जिले की स्पेशल टीम को आरोपी के बारे में सूचना मिल गई। सूचना पर पुलिस ने दबिश देते हुए आरोपी मोहम्मद वसीम को आदर्श नगर इलाके से दबोच लिया। हालांकि अभी भी इस मामले में दो आरोपी फरार चल रहे हैं। आरोपी से पूछताछ में शामिल अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है बता दें कि 24 जुलाई को ब्रह्मपुरी थाना इलाके के माउंट रोड स्थित जावरा की गद्दी पर नकबजनी की वारदात हुई थी

Loading

About Mohammad naim

Check Also

शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म

            जयपुर,, के जालूपुरा थाना पुलिस ने एक युवती की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES