जयपुर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय मे शार्ट फिल्म कपडा का पोस्टर विमोचन किया लक्ष्मण शर्मा ने बताया की महिलाओं को महावारी के दौरान कपड़े की बजाय सेनेटरी पैड के इस्तेमाल के लिए महिलाओं को जागरूक करने के लिए बनी शार्ट फिल्म कपडा का पोस्टर विमोचन प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने किया इस अवसर पर यातायात मंत्री बृजेन्द्र ओला और पी सी सी सचिव देशराज मीणा के साथ फिल्म के लेखक-निर्माता -निर्देशक धर्मेंद्र उपाध्याय, फिल्म के लाइन प्रोड्यूसर व कांग्रेस नेता धर्मेद्र शर्मा बैनाड़ा, राजेश पांडे, समाजसेवी लक्ष्मण शर्मा, पिंटू सिंह गुर्जर मलारना व दीपक जांगिड़ मौजूद रहे इस अवसर पर मंत्री ममता भूपेश ने कहा की सिनेमा समाज का दर्पण है इस तरह की लघु फिल्म निंश्चित तौर पे महिलाओं के मानसिक उत्थान में महत्ती भूमिका अदा करेगी फिल्म के लेखक-निर्माता -निर्देशक धर्मेंद्र उपाध्याय ने बताया, कपडा फिल्म ग्रामीण क्षेत्रों में महाबारी के दौरान विभिन्न समस्याओं से गुजरने वाली किशोरियों और महिलाओं की पीड़ा को चित्रित करेगी एक ओर राजस्थान सरकार निशुल्क पेड वितरण करवा रही है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में अब भी कपडा सिस्टम लागू है फिल्म के लाइन प्रोड्यूसर धर्मेंद्र शर्मा बैनाड़ा ने बताया की फिल्म कपडा की शूटिंग जयपुर के समीप बगराना व कानोता गाँव में हुई है व फिल्म कपडा सोनोटेक फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगी