स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)
मनोहरपुर,,थाना पुलिस ने शराब तस्करी के 9 माह पुराने मामले में गिरफ्तार दे शराब तस्कर को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जहां पर न्यायधीश ने उसे जेल भेज दिया थाना प्रभारी मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि 9 माह से फरार चल रहे अन्य आरोपी विराटनगर, बिदासर ,बीकानेर हाल कालवाड रोड जयपुर निवासी पंकज सिंह चौहान (28 )को न्यायालय में पेश किया। जिसे न्यायाधीश ने जेल भेज दिया