स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)
मनोहरपुर,,थाना परिसर में गुरुवार शाम को शाहपुरा तहसीलदार महेश ओला के सानिध्य में थाना प्रभारी मनीष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में सीएलजी सदस्यों की बैठक के आयोजित हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी हिंदू- मुस्लिम त्योहारों पर शांति एवं सौहार्द कायम रखने के लिए सीएलजी सदस्य को जिम्मेदारी सौंपी गई । आगामी दिनों में मुस्लिम समाज का पर्व मोहर्रम एवं हिंदू धार्मिक त्योहार रक्षाबंधन सहित राष्ट्रीय पर 15 अगस्त इलाके में धूमधाम से मनाया जाएगा। उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगो से आगामी मुस्लिम पर्व के कार्यक्रमों की जानकारी ली। वही पुरानी सड़क से टोल बचाकर निकलने वाले वाहनों के कारण लगने वाले जाम से निजात दिलाने की मांग की। थानाधिकारी शर्मा ने फेरी लगाकर सामान बेचने वालों की निगरानी रखने की सलाह दी। इस दौरान में थाना प्रभारी ने सभी सदस्यों को आग्रह किया कि सीएलजी सदस्य कस्बे में आगामी दिनों में होने वाली सभी धार्मिक, सामाजिक , एवं सांस्कृतिक गतिविधियों पर पूरी तरह से निगरानी रखकर पुलिस का सहयोग करेंगे।इस दौरान सुवालाल हलकारा, संपूर्णानंद शर्मा, जाफर पठान सहित कई सीएलजी सदस्य मौजूद रहे।