सरिता सोनी (संवाददाता जयपुर )
जयपुर, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गणगोरी बाजार जयपुर की बारहवीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा में विद्यालय स्तर पर नीताक्षी शर्मा कला वर्ग एवम् पारूल वर्मा विज्ञान वर्ग में प्रथम श्रेणी एवं प्रथम स्थान प्राप्त करने पर , भामाशाह रवि शंकर शर्मा सेवानिवृत्त व्याख्याता द्वारा प्रतिभावान छात्राओं को एक चांदी का सिक्का एवं 500 रूपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। यह कार्यक्रम विद्यालय में अशोक शर्मा सहायक कर्मचारी के सेवानिवृत्त समारोह के दौरान आयोजित किया गया । प्रिंसिपल डॉ जयश्री भार्गव ने प्रतिभावान छात्राओं को माला पहनाकर एवं पुरस्कार वितरण कर सम्मान किया । इस अवसर पर अरुण शर्मा विकास समिति सदस्य विधायक प्रतिनिधि एवम् स्टाफ के सभी सदस्य भी मोजूद रहे नीताक्षी शर्मा 97.20 एंड पारूल वर्मा 86.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए