स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)
मनोहरपुर.कस्बे के पुलिस थाने में ईद पर्व को लेकर शुक्रवार को सीएलजी सदस्यों की बैठक शाहपुरा डीएसपी सुरेंद्र कृष्णिया, नायब तहसीलदार छितर मल सैनी, थानाधिकारी मनीष कुमार शर्मा की मौजूदगी में हुई। डीएसपी कृष्णिया ने बैठक में सीएलजी सदस्यों से ईद पर्व पर कानून व शांति व्यवस्था तथा सौहार्द बनाये रखने के लिए पुलिस का सहयोग करने की अपील की। थानाधिकारी शर्मा ने क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की वारदातों को लेकर क्षेत्रवासियों से सन्दिग्ध लोगो पर नजर रखने एवं तुरतं पुलिस को सूचना देने बात कही। एडवोकेट अशोक कुमार व्यास, सम्पूर्णानंद शर्मा ने पुरानी सड़क से निकलने वाले भारी वाहनों पर रोक लगाने की बात कही। वही रामधन कुलदीप ने बिशनगढ़ राडावास रोड पर अस्थाई चौकी बनाने व डीपी चोरी पर अंकुश लगाने की मांग की ।इस मोके पर सरपंच सुनीता प्रजापत, जमील खान, गफ्फार खान, शब्बीर खान चौहान, मुनीर खान, महेंद्र गुर्जर, विमल केशुका, मामराज जांगिड़, सईद खान चौहान, ब्रजेश सोनी,सहित कई सीएलजी सदस्य मौजूद रहे।