मनोहरपुर.स्वीटी अग्रवाल
मनोहरपुर,,ग्राम नवलपुरा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को प्रवेशोत्सव कार्यक्रम एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ। जिसमें प्रतिभावान विद्यार्थियों का पदक , साफा व माल्यार्पण कर सम्मान किया गया इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बाबूलाल यादव , सामाजिक कार्यकर्ता राजेश यादव, जीएसएस अध्यक्ष सीताराम यादव, रामेश्वर यादव
मोहनलाल यादव, वैद्य श्रवण यादव, राजू सैनी, कैलाश सैनी, हनुमान सहाय यादव, शंकर लाल यादव बतौर अथिति मौजूद रहे। इस दौरान अतिथियों ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नही हैं। आवश्यकता उन्हें सही दिशा दिखाकर उनके लक्ष्य तक पहुचाने की हैं। कक्षा 12 एवं कक्षा 10 का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहने पर ग्राम वासियों ने विद्यालय स्टाफ को धन्यवाद दिया। संस्था प्रधान मालीराम यादव का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। कक्षा 10 में छात्र ललित यादव ने 91% अंक एवं कक्षा 12 में छात्रा दिव्या यादव ने 89% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। 80% से ऊपर अंक प्राप्त करता सभी 25 विद्यार्थियों को मेडल पहनाकर सम्मान किया गया इस दौरान अभिभावकों ने विद्यार्थियों का तालियां बजाकर , उत्साहित किया