स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)
मनोहरपुर,,मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार अशोक गहलोत की बजट घोषणा की अनुपालन में मनोहरपुर ग्राम पंचायत को नगर पालिका में बदलने के लिए बुधवार को स्वायत्त शासन विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की गई है। यह अधिसूचना स्वायत शासन विभाग के निदेशक एवं सचिव ह्दयेश कुमार शर्मा ने राज्यपाल की आज्ञा से जारी की है। इस नगर पालिका में ग्राम पंचायत मनोहरपुर में शामिल समस्त राजस्व ग्राम के समस्त क्षेत्र को शामिल करते हुए वर्ष 2011 की जनसंख्या 20, 287 को आधार माना गया है। इसमें भारतीय संविधान के अनुच्छेद 243 थ के खंड 2 व राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 की धाराओं के तहत मनोहरपुर को चतुर्थ श्रेणी की नगर पालिका घोषित किया गया है।