स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)
मनोहरपुर,,कस्बे में टेलर एकता यूनियन का गुरुवार को सर्वसम्मिति से गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मिति से कार्यकारणी गठित कर सईद अहम्मद चौहान को अध्यक्ष रणजीत धोबी को उपाध्यक्ष व सुरेश कुमार कुमावत को मंत्री बनाया गया अध्यक्ष सईद अहम्मद चौहान ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मिति से यूनियन में महीने की प्रत्येक 1 व 16 तारिक को छुट्टी रखने का निर्णय लिया गया लेकिन अगर इस दिन किसी की मृत्यु आदि होने पर आवश्यक कपड़े सिलने की अनुमति रहेगी साथ ही जो यूनियन के नियमों का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई कर ग्यारह सो रुपए दंड स्वरूप जुर्माना भरना होगा एवं उसी समय दुकान को भी बंद कराया जाएगा। ईद उल फित्र एवं दीपावली होली अगर एक से इसे अगले दिन आती है तो इस दिन छुट्टी नहीं रहेगी सभी टेलरों के स्टांप पर हस्ताक्षर लिए गए। इस दौरान बैठक में सभी टेलर मौजूद