स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)
मनोहरपुर,, थाना पुलिस ने करीब 2 वर्ष पहले एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मामलें में फरार मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं। पुलिस इस मामलें में 4 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी हैं थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि
पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर से प्राप्त निर्देशों के अनुसार वांच्छित/ फरार अपराधियो के सघन अभियान संचालित हैं। जिसके तहत फरार अपराधियों की धरपकड़ के तहत थानाधिकारी पुलिस थाना मनोहरपुर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। 2 साल पुराने एनडीपीएस एक्ट मामलें में फरार मुख्य आरोपी जयराम पुत्र पेमाराम जाति जाट उम्र (35 ) निवासी गुढा विशनोईयान , थाना कुडी भगतासनी जिला जोधपुर हाल म.न. 67 हीरानगर बोहरा होटल के सामने सरदारमल रोड , झाला मण्ड बाईपास जोधपुर, थाना कुडी भगतासनी जिला जोधपुर शहर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं।आरोपी अफीम तस्करी के अन्य मामलें में भी फरार चल रहा हैं।पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।( निस.)
यह था मामला 15 जून 2020 को टोल प्लाजा मनोहरपुर पर नाकाबंदी के तहत दिल्ली से जयपुर की और जाने वाले वाहनो की जांच की जा रही थी। दिल्ली की तरफ से समय सुबह करीब 7.15 पर एक केंटर आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस नाकाबंदी देखकर केंटर चालक ने टोल के पहले ही केंटर को रोक लिया व वापस दिल्ली की तरफ जाने लगा । पुलिस ने शक होने पर निजी वाहन से पिछा किया गया। थाने से दिल्ली की तरफ एन एच 48पर कुछ दूरी पर रोकने का इशारा किया। इस पर एक व्यक्ति जो कंडेक्टर सीट पर बैठा था केंटर से उतर कर फरार हो गया। चालक को रोककर उसका नाम पता पुछा तो अपना नाम रामूराम पुत्र कानाराम जाति जाट उम्र 52 साल निवासी गुढा विश्नोईयान थाना कुडी भगतासनी जिला जोधपुर होना बताया। केंटर को चैक किया गया तो केंटर मे प्याज भरी हुई थी। जिसको गहनता से जांचा गया तो केंटर की कैबिन मे गांजा पाया गया।केंटर मे भरे प्याज के कट्टो को नीचे उतारा गया तो केंटर मे पिछे की तरफ लोहे की चद्दर अलग से लगी हुई थी। इसको हटाने पर एक चैम्बर में पिले रंग के पैकिट्स मिले। जिनमें से एक पैकिट को काटकर चैक किया तो उसमें अफीम पाया गई।इस संबंध मे पुलिस थाना मनोहरपुर पर अभियोग संख्या 168/2020 धारा धारा 8/18 व 8/20 एनडीपीएस एक्ट 1985 दर्ज किया। पुलिस ने इस प्रकरण में केंटर से कुल 250 ग्राम गांजा व 77.64 किलोग्राम अफीम जप्त की गई पूर्व में ये आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार पुलिस ने इस मामलें में दौराने अनुसंधान गुढा विश्नोईयान थाना कुडी भगता सनी जिला जोधपुर निवासी रामू राम पुत्र कानाराम जाति जाट (52) 2. शास्त्रीनगर कॉलोनी पुलिस थाना कोतवाली जिला नागोर निवासी रामेश्वर पुत्र श्री झुमरराम जाति प्रजापत ( 52) 3. हीरानगर झालामण्ड बाईपास थाना कुड़ी भगतासनी जिला जोधपुर निवासी राकेश जाट पुत्र कालुराम जाति जाट (28) 4. डिगाडी बनाड जिला जोधपुर निवासी अमित कुमार पुत्र शिवकुमार ( 23) को गिरफ्तार किया जा चुका हैं।