विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे-विधायक बेनीवाल
मोहम्मद हनीफ (संवाददाता शाहपुरा)
शाहपुरा ,-कस्बे के वार्ड नंबर 18 व 12 के वार्ड वासियों ने सोमवार को शाहपुरा विधायक आलोक बेनीवाल का बाबा गंगादास महिला महाविद्यालय में स्नातकोत्तर में रसायन शास्त्र विषय खोलने पर भव्य स्वागत किया इस दौरान पार्षद पुनीत कुमार भगेरिया, सामाजिक संस्था शाहपुरा युवा विकास मंच के अध्यक्ष राजेश मंडोवरा, कांग्रेस के वार्ड अध्यक्ष इरफान मोहम्मद व वरिष्ठ कांग्रेसी बोदी लाल सैनी ने शाहपुरा विधायक आलोक बेनीवाल को माला, साफा व पुष्प वर्षा कर के वार्ड में भव्य स्वागत किया गया इस दौरान शाहपुरा विधायक आलोक बेनीवाल ने कहा कि विकास के कार्य में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में विधायक कोष से 50 परसेंट कार्य शिक्षा पर करेंगे उन्होंने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सभी वार्ड वासियों से अपील की इस दौरान वार्ड के शिवकुमार शर्मा, शंकरलाल मंडोवरा,घनश्याम शर्मा, राजेंद्र सैनी, प्रवीण शर्मा, नितेश सैनी, समाजसेवी हरी लाल सैनी, सुरेश नायक, ओकिल सर, सीताराम मेहरा, अनिल कुमार नरवल, कन्हैया लाल शर्मा, दीपक अग्रवाल, संतोष शर्मा, प्रह्लाद सहाय जोशी, केतन धानका सहित वार्ड वासी मौजूद थे