शाहपुरा,, दिनांक 24/6/ 2022 को समाजसेवी व पूर्व कांग्रेस पार्षद स्वर्गीय.श्री सुवालाल जी खुडानिया के पांचवी वार्ड 12 मे स्थित जीण माता मन्दिर परिसर मे मनाई गई पुण्यतिथि कार्यक्रम में समाजसेवी स्वर्गीय स्वा लाल जी की फोटो पर पुष्पहार चढाकर पुष्प अर्पित किए गए कांग्रेस नेता मनीष यादव ने भी श्रद्धांजलि सभा में पहुंचकर समाजसेवी स्वर्गीय श्री सुवालाल जी खुडानिया के चित्र पर पुष्प अर्पित किए इससे पूर्व सुबह पुण्यतिथि के अवसर पर राजकीय चिकित्सालय शाहपुरा मे मरीजों व राहगीरों को फल वितरित किये गये फल वितरण कार्यक्रम में राजकीय चिकित्सालय के डॉक्टर मेघराज झालानी डॉक्टर मदन लाल जी कलवानियॉ ने सहयोग किया इस दौरान कांग्रेस नेता मुकेश खुडानिया सतीश शर्मा अक्षय सैनी विजय चावला प्रींस वर्मा रिजवान मंसूरी मदन गुर्जर विशाल पलसानिया निहाल पलसानिया अशोक धानका वकील खान कमल मंडोवरा आदिल खान सुभाष धानका मालीराम सैनी झाबर कुम्हार अर्जन कुम्हार रामनिवास मीणा योगेश खुडानियॉ पवन संजय सौरभ विक्रम खुडानियॉ व आद्वि कार्यकर्ता ने किया फल वितरण मे सहयोग इस दौरान मुकेश खुडानियॉ ने कहा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी फल वितरण व बेजुबानो (बंदरो) को भी फल फ्रूट खिलाने का कार्य किया गया