स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)
मनोहरपुर. थाना पुलिस ने शुक्रवार को जयपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट के तहत दो आरोपियों को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया। जहां न्यायाधीश ने उन्हें पुलिस को 3 दिन के रिमांड पर वापस सौप दिया थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि 4 साल पहले एक युवक की हत्या कर उसके शव को दोसा रोड के पास एक कुएं में डालने के आरोप में पुलिस ने शुक्रवार को दो बदमाशों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है रतनपुरा निवासी सागरमल जाट पुत्र सिंबूदयाल जाट और भामोद निवासी रमेश पुत्र मोहन लाल यादव ने टोडी निवासी विनोद भूमला की हत्या कर शव को दौसा रोड पर एक ढाणी स्थित एक सूखे कुएं में डाल दिया था