कुकर्म का आरोपी हाफिज सरफराज अहमद को किया गिरफ्तार

आरोपी मस्जिद में पढ़ाता है कुरान शरीफ व नमाज

सरिता सोनी ( क्राइम रिपोर्टर

जयपुर-पुलिस उपायुक्त परिस देशमुख उत्तर ने बताया कि परिवादी मोहम्मद खालिक ने थाना सुभाष चौक जयपुर उत्तर पर उपस्थित होकर एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मेरे पुत्र को कुरान शरीफ व नमाज की पढाई करने के लिए हाफिज सरफराज अहमद के पास सुनहरी मस्जिद सुभाष चौक में भेजा था हाफिज सरफराज अहमद ने मेरे नाबालिक बेटे के साथ मस्जिद में व अपने घर की छत पर रमजान के पाक महिने में कुकर्म किया तथा उसे किसी को नहीं बताने के लिए डराया। आदि रिपोर्ट पर मुकदमा नम्बर 127- 5(L)/6 POocso ACT 2012 में दर्ज कर प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये अति. पुलिस उपायुक्त, जयपुर उत्तर प्रथम श्रीमति सुमन चौधरी के सुपरविजन में सहायक पुलिस आयुक्त माणक चौक महावीर सिंह मीणा आरपीएस के नेतृत्व में थानाधिकारी जयप्रकाश पूनिया पु.नि, सुबे सिंह हैड काने 1740, बनवारी लाल कानि 6420, दिपेन्द्र सिंह कानि 8693, नफे सिंह कानि 6038 की टीम गठित की गई टीम द्वारा आरोपी के घर पर दबिश दी जाकर घर से आरोपी सरफराज अहमद को दस्तयाब किया जाकर गिरफ्तार किया गया है जिससे अनुसंधान जारी है सरफराज अहमद पुत्र अब्दुल वहीद जाति मुसलमान उम्र 40 साल निवासी म.न. 740 लवाण का घेर, बान्दरी का नासिक

Loading

About Mohammad naim

Check Also

शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म

            जयपुर,, के जालूपुरा थाना पुलिस ने एक युवती की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES