जयपुर,, सुभाष चौक थाना पुलिस उपायुक्त परिस देशमुख जयपुर उत्तर ने बताया कि दिनांक 10.05.2022 को पुलिस थाना सुभाष चौक पर परिवादी सतीश कुमार अग्रवाल ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट दिनांक 8. 5.2022 को रात्री में दुकान में घुस कर दुकान से कुल 530000 /- रूपये चोरी कर लेने संबंध में दर्ज करवाई थी आदि रिपोर्ट पर मुकदमा नम्बर 99/2022 धारा 457,380 आईपीसी में दर्ज कर पूर्व में दो मुलिज्मो को गिरफ्तार किया जा चुका था प्रकरण का मुख्य आरोपी जो गिरफ्तारी के भय से घर से रूपोश चल रहा था की
गंभीरता को देखते हुये अति पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर प्रथम श्रीमति सुमन चौधरी के सुपरविजन में सहायक पुलिस आयुक्त माणक चौक महावीर सिंह आरपीएस के नेतृत्व में थानाधिकारी जयप्रकाश पूनिया पु.नि. सुबे सिह हैड कानि 1740, तकनीकी सहायक विजय कुमार कानि 8632 बिजेश कानि 12137 तथा कानाराम कानि 11390 डीएसटी की टीम गठित की गई। टीम द्वारा लगातार मेहनत करते हुये दिनांक 13.6.2022 को मुल्जिम को जिला अलवर से इलाका थाना प्रतापगढ़ से दस्तयाब कर बाद अनुसंधसान प्रकरण में गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्यवाही में डीएसटी के कानाराम कानि 11390 की अहम भुमिका रही है प्रकरण में गिरफ्तार मुल्जिम का विवरण अटल गुर्जर पुत्र रंग लाल जाति गुर्जर उम्र 20 साल निवासी गांव शंकरपुरा उर्फ शकरपुरा
थाना आंधी जयपुर ग्रामीण तरीका वारदात मुल्जिम द्वारा रात्री के समय अंधेरे का फायदा उठाते हुये दुकान के पीछे का सीसा तोडकर दुकान में घुस कर मुंह को ढक कर रूपये चोरी करने की वारदात को अंजाम देता है