शाहपुरा,, गरीबों व किसानों हितेषी स्व. राजेश पायलट जी की 22 वी पुण्यतिथि पर टीम मनीष यादव शाहपुरा द्वारा शाहपुरा नगर पालिका क्षेत्र के महिला महाविद्यालय के पास श्रद्धांजलि के प्रोग्राम का आयोजन किया गयाजिसमें टीम मनीष यादव द्वारास्वर्गीय पायलट साहब को पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी इस दौरान मुकेश खुडानियॉ शाहपुरा ने कहा स्व. पायलट साहब ने हमेशा गरीबो व किसानो के हित में कार्य किया था उनका उद्देश्य गरीब व किसान के बेटे बेटीयो को उन कुर्सियो पर बैठाना था जहा से देश को चलाने कि नीति निर्धारित होती है महेंद्र जी शर्मा ने कहा स्वर्गीय पायलट साहब जनता के सच्चे हितैषी जनता के दुख दर्द को समझने वाले सच्चे जनसेवक थे गोपेश सराधना ने कहा पायलट साहब हमेशा लोगों के दुख दर्द में साथ देते थे इस दौरान मोहन खुडानिया सुरेश खुडानिया झाबर कुम्हार असलम जायद अर्जुन कुम्हार प्रदीप गुप्ता धर्मपाल यादव इन्द्रराज मारवाल मदन गुर्जर रामस्वरूप गुर्जर सुभाष कुम्हार बाबूलाल धोबी गोपाल कुम्हार धर्मेन्द्र खुडानियॉ मुमताज संजय इमरान मालीराम सैनी प्रीस वर्मा सहीत कई कार्यकर्ता रहे मौजूद