जयपुर, दिनांक:13-06-2022 राजस्थान प्राइवेट नर्सिंग स्कूल्स एण्ड कॉलेजेज फेडरेशन एवं प्राइवेट फिजिओथेरेपी,नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल ईंस्टीट्यूशन्स सोसाइटी ऑफ़ जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में फेडरेशन के पदाधिकारियों द्वारा राजस्थान नर्सिंग कौंसिल के रजिस्ट्रार डॉ. शशिकान्त शर्मा का 51 किलो की माला पहनाकर अभिनन्दन किया राजस्थान प्राइवेट नर्सिंग स्कूल्स एण्ड कॉलेजेज फेडरेशन के उपाध्यक्ष विमल मीणा एवं प्राइवेट फिजिओथेरेपी, नर्सिंग एण्ड पेरामेडिकल ईंस्टीट्यूशन्स सोसाइटी ऑफ़ जयपुर के सचिव दिलीप तिवाडी ने बताया की नर्सिंग कौंसिल के अंतर्गत वर्तमान में परीक्षाएँ एवं पंजीयन सम्बन्धी समस्त कार्य ऑनलाइन माध्यम से सम्पादित किये जा रहे हैं जिसमे प्रदेश की नर्सेज एवं छात्र -छात्रों को काफी राहत मिली है एवं जिसकी वजह से समय बद्ध तरीके से कार्य हो रहे हैं मीणा एवं तिवाड़ी ने बताया की कौंसिल में पहली बार परीक्षाएं समय पर हो रही उनके परिणाम भी समय पर निकले जा रहे हैं साथ ही विद्यार्थी सेवा केंद्र के शुरू होने से भी आगन्तुकों को बहुत फायदा हुआ हैं मीणा ने बताया की इस अवसर पर फेडरेशन पदाधिकारी डॉ. आजम बेग, हरीश राजानी, कमल पाहुजा, सुमन रावत, राजेंद्र चौधरी,डॉ प्रमोद पाल, राजू दाधीच, मामराज धारीवाल एवं अन्य पदाधिकरीगण उपस्थित रहें विमल मीणा एवं दिलीप तिवाड़ी