जयपुर,,सांस्कृतिक विरासत प्रशिक्षण शिविर के प्रशिक्षणार्थियों से मिलीं सांसद दीया कुमारी सांसद ने बच्चों को परिंडे और पौधे भी बांटें प्रशिक्षणार्थियों ने अपनी.अपनी कलाओं का किया प्रदर्शन सिटी पैलेस में मनाया गया प्रतिभा निखार दिवस जयपुर आजादी के अमृत महोत्सव से भारत के संस्कृति और संस्कारों की ओर नवांकुर कलाकारों के बढ़ते कदम के तहत सिटी पैलेस परिसर में गुरुवार को प्रतिभा निखार दिवस मनाया गया। इस अवसर पर राजसमंद सांसद दीया कुमारी और संस्कार भारती के राष्ट्रीय महामंत्री अविनाश ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ दीप प्रज्वलित कर की गई। कार्यक्रम में सिटी पैलेस में चल रहे सांस्कृतिक विरासत प्रशिक्षण शिविर के प्रशिक्षणार्थियों ने अपनी.अपनी कलाओं का किया प्रदर्शन किया। इस दौरान सांसद ने बच्चों को परिंडे और पौधे भी बांटें इस अवसर पर सांसद दीया कुमारी ने कहा कि सिटी पैलेस पिछले 24 वर्षों से इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर रहा है। कोविड के बाद इस वर्ष फिर से इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेरे परिवार की हमेशा से ही यह प्राथमिकता रही है कि पारंपरिक कलाओं और शिल्प को जीवित रखा जाए। उन्होंने बताया कि हमने हाल ही में पारंपरिक लाइम और अराइश पर ट्रेनिंग कोर्स भी शुरू किया है कार्यक्रम में ध्रुवपद का प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षणार्थियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जयपुर घराने का ध्रुवपद प्रस्तुत किया जिसके बाद जयपुर घराने का कथक सीख रहे प्रशिक्षणार्थियों ने प्रस्तुति दी। इसी प्रकार से पेंटिंग, बांसुरी और मांडना जैसी पारम्परिक कलाओं का प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षणार्थियों ने अपनी-अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि 1 जून से सिटी पैलेस में शुरू हुए सांस्कृतिक विरासत प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षणार्थियों को एक माह तक ध्रुवपद, कथक, पेंटिंग, बांसुरी और मांडना जैसी पारम्परिक कलाओं का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है प्रशिक्षण शिविर में राजस्थान के प्रख्यात कलाकारों द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को पारंपरिक कलाओं के गुर सिखाए जा रहे हैं।