जयपुर,,जालूपुरा थाना क्षेत्र में ब्लैकमले कर एक युवती से रुपए ऐंठने का मामला सामने आया है। दोस्त कर वीडियो कॉल के दौरान लड़की से बातचीत के स्क्रीन शॉट लिए जिन्हें एडिट कर घरवालों को भेजने की धमकी देकर 1.50 लाख रुपए की मांग की जालूपुरा थाने में पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है एसएचओ अनिल ने बताया कि सोनीपत हरियाणा निवासी 22 साल की लड़की ने मामला दर्ज कराया है। करीब 1 साल पहले गांव में उसकी उत्तर प्रदेश निवासी सोयब से मुलाकात हुई थी। बातचीत के दौरान आरोपी ने मोबाइल नंबर ले लिए। मोबाइल पर कॉल और वीडियो कॉल कर उससे बात करने लगा। मुझसे प्यार करने और शादी करने की बात कर गंदी-गंदी बात करने लगा। मना करने पर गाली-गलौज की। शादी नहीं करने पर वीडियो कॉल पर बातचीत के लिए स्क्रीन शॉट को एडिट कर उसके घरवालों को भेज देगा। परेशान होकर पीड़िता ने अपनी बहन को बताया बहन ने उसे अपने पास जयपुर बुला लिया जयपुर जालूपुरा में वह बहन के साथ रहने लगी। आरोपी शोएब ने उसका पीछा नहीं छोड़ा। कॉल कर एडिट फोटो घरवालों को भेजने और जान से मारने की धमकी देने लगा। समझाने के लिए बहन के कॉल करने पर ब्लैकमेल कर 6 हजार रुपए फोन-पे करवा लिए। आरोपी सोयब ब्लैकमेल कर 1.50 लाख रुपए की मांग कर रहा है। जालूपुरा स्थित घर के पास भी आरोपी सोयब ने उसको पकड़ लिया था। मारपीट कर रुपए देने का दबाव बनाने के साथ कहा कि उसके कहे अनुसार शादी नहीं करने पर जान से मार देगा। परेशान होकर पीड़िता ने थाने जाकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया