जयपुर,,प्रदेश को नशा मुक्त व सशक्त लोकायुक्त बनाने हेतु अपने प्राणों की आहुति देने वाले सूरतगढ़ के पूर्व विधायक हुतात्मा शहीद गुरूशरण जी छाबड़ा साहब की 73 वी जयंती पर उन्हें शत् शत् नमन्। इस अवसर पर जस्टिस फ़ॉर छाबड़ा संगठन की जयपुर टीम द्वारा बैठक के माध्यम से बहन पूनम अंकुर छाबड़ा (छोटी पुत्रवधु हुतात्मा गुरुशरण जी छाबड़ा) व प्रदेश के कार्यकर्ता ने तय किया था कि इस बार प्रदेश भर में हुतात्मा छाबड़ा साहब की जयंती पर नशामुक्ति का संदेश जन-जन में देकर गरीब व जानवरों में खाना वितरण किया जायेगा, उसी क्रम में जयपुर अध्यक्ष पवन जैन, संगठन महामंत्री विशाल भारद्वाज व संगठन महासचिव मोहम्मद आसिफ समाजसेवी ने आम जन को नशे के विरुद्ध जाग्रत किया व एस. एम.एस हॉस्पिटल जयपुर में आम जन हेतू हुतात्मा छाबड़ा साहब की याद में लंगर वितरित किया। इसी क्रम में सूरतगढ़, सिकराय, चुरू, आबू रोड व पावटा में भी कार्यक्रम आयोजिय हुए