मनोहरपुर ,,थाना पुलिस ने नांवा नागौर में नमक व्यापारी जयपाल पूनिया हत्याकांड में फरार चल रहे मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी खेतड़ी में मारपीट और जानलेवा हमले में एक साल से फरार चल रहा था। पुलिस ने उसके कब्जे से देशी कट्टा और कारतूस बरामद किया हैं। आरोपी नांगल चौधरी पुलिस थाने का हिस्ट्रीशीटर और हार्डकोर बदमाश हैं पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनीष अग्रवाल ने बताया कि 7 जून 2022 को गश्त करते समय पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति जिसके पास अवैध हथियार है जो खोरालाडखानी स्टैण्ड से दौसा गठवाड़ी जाने की फिराक में हैं। इस पर पुलिस टीम कार्रवाई करने खोरालाडखानी स्टैण्ड पर पहुंची तो आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा। इस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राजेश रावत (26) पुत्र रोहिताश गुर्जर नांगल चौधरी महेन्द्रगढ़ हरियाणा का रहने वाला हैं। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसकी पेंट के पीछे की जेब में एक देशी कट्टा और कारतूस मिला। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नांवा नागौर में नमक व्यापारी जयपाल पूनिया हत्याकांड का मुख्य आरोपी है तथा पुलिस थाना खेतड़ी में मारपीट और जानलेवा हमले के मामले में एक साल से फरार चल रहा हैं। आरोपी फरारी में छिपने के लिए दौसा जाने वाला था। आरोपी नांगल चौधरी पुलिस थाने का हार्डकोर अपराधी और हिस्ट्रीशीटर हैं। आरोपी के खिलाफ थाना खेतड़ी के डाबला और शिमला में बैंक में डकैती का प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि आरोपी देशी कट्टा कहां से लेकर आया था