मोहम्मद हनीफ (संवाददाता शाहपुरा)
शाहपुरा -भीषण गर्मी में कई जगह लोग पेयजल संकट से जूझ रहे हैं वहीं इसी समस्या को देखते हुए सामाजिक संस्था शाहपुरा युवा विकास मंच की ओर से समस्या ग्रस्त वार्डों में निशुल्क टैंकर भेजकर लोगों को घर -घर पेयजल सप्लाई कर सराहनीय कार्य किया जा रहा है इससे लोगों को राहत मिल रही है सामाजिक संस्था शाहपुरा युवा विकास मंच के अध्यक्ष राजेश मंडोवरा व मंच के कार्यकर्ता पिछले कई दिनों से हर रोज पेयजल संकट से जूझ रहे वार्डों में निशुल्क टैंकर पहुंचा कर पेयजल वितरण का कार्य कर रहे हैं मंच के अध्यक्ष राजेश मंडोवरा, संरक्षक विजय कुमार पटवारी, मंच के शाहपुरा महासचिव ओम प्रकाश सैनी, लाखनी ग्राम पंचायत के अध्यक्ष रामगोपाल गंगावत, खोरी ग्राम पंचायत के अध्यक्ष मदन लाल मीणा ने बताया कि संस्था की ओर से जल रथ नाम से निशुल्क पेयजल टैंकर आपूर्ति की शुरुआत की गई है उनकी ओर से वार्ड नंबर 17, 8,32 व 22 मे टैंकरों से पेयजल पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है मंच के वरिष्ठ संरक्षक सांवरमल वीवाल, मंच के महासचिव दिनेश रोलानिया, किसान परिषद के जिला महामंत्री अर्जुन लाल रोलानिया व मंच के वार्ड अध्यक्ष गोवर्धन लाल सैनी ने कहा कि इससे पानी की समस्या से त्रस्त लोगों को राहत मिलेगी इस दौरान सीताराम मेहरा, मुकेश नैनावत, बाबूलाल सैन, रमेश नायक, राकेश धानका, हीरालाल योगी सहित मंच के कार्यकर्ता इस पुनीत कार्य में आर्थिक व शारीरिक सहयोग प्रदान कर रहे हैं