जयपुर,,विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा का आगरा रोड, कानोता पर अखिल राजस्थान पुजारी महासंघ, तहसील बस्सी ईकाई द्वारा भव्य स्वागत किया गया। तहसील अध्यक्ष महेश प्रसाद शर्मा द्वारा राज्य सरकार द्वारा पुजारियों हेतु विभिन्न अवसरों पर जारी दिशानिर्देशों की निचले स्तर पर पालना नहीं हो पाने व मंदिर गाफी / डोली भूमि को पुजारियों का नाम दर्ज कराने हेतु तथा ब्राह्मण समाज की विभिन्न समस्याओं के संबंध में ज्ञापन दिया। महेश जी शर्मा अध्यक्ष विप्र कल्याण बोर्ड द्वारा आश्वस्त किया कि ब्राह्मण / पुजारी समाज की समस्याओं का उचित स्तर पर समाधान कराया जाएगा
इसके लिए विप्र कल्याण बोर्ड कृत संकल्पित है।
तत्पश्चात ब्रह्म बगीची कानोता में श्री रतन लाल शर्मा अध्यक्ष, अखिल राजस्थान पुजारी महासंघ जयपुर इकाई की अध्यक्षता में • समस्त पुजारियों की बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सर्व ब्राह्मण समाज के नवल जी व्यास, दामोदर शर्मा, लक्ष्मण शर्मा, सुरेश चन्द्र वैष्णव एडवोकेट, ओमप्रकाश शर्मा, राधाशरण शर्मा,
रामप्रसाद धाकडा, सुशील शर्मा, नवल वैद्य दामोदर जोशी, बंटी पंचोली, नरेन्द्र शर्मा, राधेश्याम त्रिवेदी, रामनिवास तिवाडी, कमलेश शर्मा, चिरंजी लाल वैष्णव, बबल जोशी, रामदयाल शर्मा, रामेश्वर स्वामी आदि सैंकड़ो गणमान्य लोग उपस्थित रहे कार्यकारिणी सदस्य