जयपुर ,,आध्यात्मिक संस्था प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय बनीपार्क, जयपुर की और से अखिल भारतीय राजस्थान सहायक कर्मचारी महासंघ उपशाखा- कांवटिया अस्पताल के वरिष्ठ सलाहकार पवन सोमावत का अपने संस्थान में कोविड वॉरियर के तौर पर सम्मान किया गया इस मौके पर संस्था की सेंटर इंचार्ज बी. के. लक्ष्मी .वी.के. उमा, बी.के. कुनाल द्वारा पवन सोमावत को संस्था का प्रशास्ति पत्र दिया गया और कहा गया कि कौरोना वैविक महामारी में आपका कार्य सराहनीय है कौरोना महामारी में भी आप अपने कर्तव्य पर उपस्थित रहे एवं स्वास्थ्य सम्बंधी कार्यों में अपना योगदान दिया संस्था आपके उज्जवल भविष्य की कामना करती है इस मौके पर संघ के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह ने पवन सोमावत को बधाई दी और कहा की आपके उल्लेखनीय कार्यो को देखते हुये ही आपको संघ के वरिष्ठ सलाहकार की जिम्मेदारी सौंपी गई है सोमावत को प्रशस्ति पत्र मिलने से संघ के कर्मचारियों में खुशी का माहौल है सोमावत ने इस सम्मान हेतु आध्यात्मिक संस्था के सभी पदाधिकारियों एवं संघ अध्यक्ष को धन्यवाद दिया