मनोहरपुर,, के खोरालाड़खानी स्थित श्री श्याम स्कूल के द्वारा 12 वीं विज्ञान संकाय के उत्कृष्ट परिणाम के उपलक्ष्य में रविवार को विद्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह व विजय जुलूस का आयोजन किया गया श्याम स्कूल के निदेशक जितेंद्र कपूरिया ने बताया की 12 वीं विज्ञान संकाय के परिणाम में आयुष कपूरिया ने 94.20%, व दीपिका कंवर 94.00 % अंक प्राप्त करके इस परीक्षेत्र में अव्वल रहे साथ ही बताया कि विद्यालय के इस सत्र से प्रथम बैच में कुल 16 में से 12 विद्यार्थियों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए व सभी विद्यार्थियों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए रचना बड़सरा ने 89.80%(मुख्य विषयों में 97%), अजय नारनौलिया ने 87.60%, राहुल जाट 86.40% , इंद्राज बराला 84.80%, शालू शर्मा 84.60%, मधु गुर्जर 83.20% , राधा सैनी 82.80%, सचिन कपूरिया 82.80%, अर्चना चौधरी 82.80% राहुल पलसानिया 80.80% अंक प्राप्त करके माता पिता, विद्यालय व अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है मेधावी विद्यार्थियों को अतिथियों के द्वारा माल्यार्पण करके साफा पहनाकर स्वागत किया गया व भविष्य में भी अच्छे परिणाम के साथ आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया गया इस मौके पर मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी श्री नाथू लाल जी कटारिया, खोरा लाड़खानी सरपंच श्री ईश्वर चंद चौधरी, जगदीश तंवर, मानसिंह शेखावत, मूलचंद भामू, डीके सोनी, ओमकार मल कपूरिया, शिवदान चौधरी, मुकेश कटारिया, सुल्तान हरितवाल, रूडमल हरितवाल,जगदीश बराला, गिरधारी बड़सरा, जितेंद्र शेखावत ,अरविंद, मुकेश कपूरिया आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे साथ ही विजय जुलूस में ग्रामवासी व अभिभावकों के द्वारा संस्था के संरक्षक हनुमान सहाय कपूरिया व सचिव रूडमल कपूरिया का साफा पहनाकर स्वागत किया गया