स्वीटी अग्रवाल( संवाददाता मनोहरपुर)
मनोहरपुर ,,थाना पुलिस में अंबेडकर नगर निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और मौसी के लड़के के लापता होने का मामला दर्ज करवाया है थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि अंबेडकर नगर निवासी कैलाश बेनीवाल ने मामला दर्ज कराया कि उसकी पत्नी नीतू 30 मई को 11:00 बजे दीपक की पत्नी मधु को साथ लेकर कपड़ों की सिलाई करने की बात कहकर घर से निकली थी, दो-तीन घंटे बीत जाने के बाद घर वापस नहीं आने पर उसके मोबाइल पर कॉल किया तो फोन बंद आ रहा था। काफी तलाश करने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा है जिस पर मनोहरपुर थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है