बारवीं बोर्ड परिणाम में मनिष कुमार सैनी रहे अव्वल विज्ञान वर्ग मे 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया स्कूल सहित माता-पिता का नाम रोशन

मनोहरपुर,,माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी हुए परिणामों मे डीपीसी स्कूल के मनिष कुमार सैनी पुत्र फुलचन्द सैनी ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर गांव का नाम रोशन किया है।टॉपर के बडे भाई योगेश सैनी ने बताया कि सैनी ने अपनी सफलता का श्रेय संस्था के निदेशक सहित अध्यापकों व अपने मात-पिता को दिया। मनिष कुमार सैनी बताया कि संस्था का पदाधीकारियों द्वारा समय-समय पर मार्गदर्शन मिला वे हमेशा हमारी हर संभव मदद करते हैं। इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से विद्यार्थियों को माला साफा पहनाकर व मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया। इसके अवसर महिपाल सिंह गुर्जर, सामाजिक कार्यकर्ता सम्पूर्णानन्द शर्मा, कृष्ण कुमार वर्मा, मनीष कुमार आत्रेय, घनश्याम बुनकर अन्य उपस्थित रहे

Loading

About Mohammad naim

Check Also

सरकार और पीडित परिवारजनों मे निम्न मांगो पर बनी सहमति

          जयपुर,, रामप्रसाद मीणा आत्महत्या प्रकरण मामले को लेकर चल रहा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES