जयपुर,,भारत की सबसे अधिक पसंद की जाने वाली और बिकने वाली मोटरसाइकिल Splendor के न्यू वेरिएंट Splendor+ Xtec का बुधवार को सुप्रीम मोटर्स पर हीरो कंपनीसीनियर मैनेजर राजेश अरोड़ा (Hero Sure ), साहिल गुप्ता हीरो (CAD)व हवामहल पूर्व विधायक सुरेंद्र पारीक, जयपुर हेरिटेज नगर निगम उप महापौर असलम फारुकी, वार्ड 25 पार्षद विक्रम सिंह चौहान, जय भारत जन चेतना मंच उपाध्यक्ष जुगल किशोर शर्मा, पूर्व पार्षद विक्रम सिंह तवर, के कर कमलों द्वारा औफिशियल लॉन्चिंग की गई सुप्रीम मोटर्स के संचालक कौशल अग्रवाल व अशोक अग्रवाल ने बताया कि स्प्लेंडर Xtec बेहतरीन न्यू ग्राफिक्स, LED हाई इंटेंसिटी पोजिशन लैंप (HIPL),ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ कंपनी की Xtec तकनीक को शामिल किया गए है। नई बाइक में फर्स्ट फुल डिजिटल मीटर, फुली डिजिटल डिस्प्ले और इनकमिंग और मिस्ड कॉल अलर्ट जैसे कनेक्टिविटी सुविधायें दी गई हैं। इसके अलावा इसमें आपको SMS अलर्ट, RTMI(रीयल टाइम माइलेज इंडिकेटर) और Low Fuel Indicator के साथ ट्रिप मीटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ व नया डिजाइन नई बाइक को बिल्कुल नया लुक देते है और एक्सक्लूसिव तकनीक जैसी सुविधाओं से भरपूर है जो की बाइक राइडर्स को एक नया अनुभव देता है, और इस बाइक में स्पार्कलिंग बीटा ब्लू, कैनवास ब्लैक, टॉरनेडो ग्रे और पर्ल व्हाइट में चार नए रंग विकल्प चुनने को मिलते हैं।
सुप्रीम मोटर्स के संचालक अशोक अग्रवाल व कौशल अग्रवाल ने आए हुए अतिथियों व ग्राहकों का स्वागत अभिनन्दन किया