कार्यक्रम मे हिन्दु, मुस्लिम, सिख समुदाय ने पेश की साम्प्रदायिक मिशाल दी गयी
सरित सोनी (क्राइम रिपोर्टर)
जयपुर ,,पुलिस उपायुक्त उत्तर, परिश देशमुख ने बताया कि पुलिस थाना ब्रह्मपुरी जयपुर उत्तर मे श्रीमति सुमन चौधरी, अति. पुलिस उपायुक्त, जयपुर उत्तर प्रथम के निर्देशन में चन्द्रसिंह रावत एसीपी आमेर के नेतृत्व में थानाधिकारी प्रदीपसिंह सिनसिनवार एवं पुलिस थाना ब्रह्मपुरी के समस्त स्टाफ व समस्त समिति थाना ब्रह्मपुरी द्वारा पवित्र रमजान माह मे रोजेदारो का रोजा इफ्तार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे जयपुर हेरिटेज मेयर श्रीमति मुनेश गुर्जर, डिप्टी मेयर असलम फारुखी, ब्लॉक अध्यक्ष अनवर अहमद, वार्ड 26 पार्षद सलमान मंसूरी, पूर्व उपसरपंच गफूर मंसूरी, असलम भाई, रानी लुबाना, जयपुर शहर व्यापार मण्डल अध्यक्ष सुभाष गोयल व कर्बला कमेटी अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार खान, कर्बला सुधार समिति के अध्यक्ष सलीम खान, शफीक के समस्त सदस्य व अन्य समुदायों के गणमान्य सखी,शांति समिति एवं सी. एल. जी. सदस्य उपस्थित रहे कर्बला युवा शांति एवं सुधार समिति ने पुलिस के जवानो का माला पहनाकर स्वागत किया थानाधिकारी द्वारा मदरसा के बच्चो को टॉफी का वितरण किया गया