जयपुर,,जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ मामले में छह साल से फरार एक इनामी आरोपी को धर.दबोचा है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर परिस देशमुख ने बताया कि जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ मामले में छह साल से फरार पांच हजार रुपये का एक इनामी आरोपी गोविन्द सिंह उर्फ पिन्टू निवासी नारनौल जिला महेंद्रगढ़ हरियाणा को गिरफ्तार किया है।थानाधिकारी सत्यपाल यादव ने बताया कि 14 मार्च 2016 में एनडीपीएस एक्ट मामले में नरेंद्र सिंह, संजय कुमार और सुनीता राधव को गिरफ्तार कर उनके पास से 900 ग्राम अवैध मादक पदार्थ चरस बरामद की गई थी और आरोपित गोविंद सिंह उर्फ पिन्टु फरार चल रहा था। उसको पकड़ने के लिए पुलिस जगह.जगह दबिश मार रही थी। लेकिन आरोपी का पता नहीं चल पाया रहा था।जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पांच हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गई थी। गौरतलब है कि जयपुर पुलिस खास तौर पर अवैध मादक पदार्थ के लिए बड़ा अभियान चला रहा है। ऑपरेशन क्लीन स्वीप के नाम से चलाए जा रहे इस अभियान के बारे मंे पूरे शहर की पुलिस मिलकर काम कर रही है। करीब सवा साल से भी ज्यादा समय से चल रहे इस अभियान के तहत अभी तक सैंकड़ों एक्शन लिए जा चुके हैं और कई टन अवैध मादक पदार्थ भी नष्ट किया जा चुका है। करीब सवा साल से भी ज्यादा समय से चल रहे इस अभियान के तहत अभी तक सैंकड़ों एक्शन लिए जा चुके हैं और कई टन अवैध मादक पदार्थ भी नष्ट किया जा चुका है